सरदारपुर। कोरोना वाईरस के सक्रमण को फैलने से रोकने के लिये स्वास्थ्य विभाग का अमला अलर्ट पर पर है। तहसील क्षैत्र मे स्वास्थ्य विभाग के द्वारा एहतियात के तौर पर जरूरी कदम उठाये जाकर जनता को जागरूक किया जा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सीबीएमओ डाॅ. शीला मुजाल्दा के द्वारा कोरोना वाईरस से रोकथाम के लिये माक्स की कालाबाजारी नही करने के लिये तेहसील क्षैत्र के मेडिकल स्टोरो के संचालको को कहा गया की वे मेडिकल स्टोर पर मास्क एवं सेेनेटाईजर उचित मुल्य पर उपलब्ध करवाये। साथ की मास्क लगाकर मरीजों को दवाई देवे। डाॅ. शीला मुजाल्दा द्वारा मेडिकल स्टोर के संचालको से कहा गया की यदि मेडिकल स्टोर पर कोई बहार का सर्दी खांसी का संदिग्ध मरीज दिखाई दे तो अपने निकटतम स्वास्थ अधिकारी को अवगत कराये या फिर उसे प्राथमिक स्वास्थ केंद्र या सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर भेजे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment