सरदारपुर। तहसील के अमझेरा थाना के दसाई चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हनुमनत्या कांग मे पिपल के पेड़ पर अनंतरसिह नामक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फेल गई। शव मिलने की सुचना ग्राम के चोकीदार ने पुलिस को दी। सुचना मिलने पर थाना अमझेरा व दसई चोकी से पुलिस बल पहुंचा। वही धार से एफएसल की टीम ने मोके पर पहुच कर शव का परिक्षण कर घटना स्थल का मुआयना किया। शव को पीएम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस के अनुसार अंतरसिह पिता गेंदु उम्र 25 वर्ष व्यक्ति का शव हाथ व पेर बंधे हुए व मुह मे कपड़ा ठूसा हुआ, पेड़ पर लटका हुआ था। प्रथम दृष्टया मामला गला दबा कर हत्या करने का बताया जा रहा है। इधर परिवार का कहना है की पिछले 5 महिने से अनंतरसिह गुजरात काम करने के लिए गया था और वह हमारे घर पर नही रहता था।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment