रिंगनोद। भारतीय जनता पार्टी राजगढ़ ग्रामीण मंडल द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु मास्क बनाकर ग्रामीणों को वितरित किए गए। राजगढ़ भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मदन चोयल ने बताया कि कोरोना महामारी से आमजन के बचाव हेतु पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मास्क बनवाकर ग्रामीणों में वितरित किए गए। साथ ही लोगो को यह भी समझाईश दी गई कि जिले में 3 दिन का लॉक डाउन है ऐसे में कोई भी व्यक्ति घर से बाहर ना निकले एवं प्रशासन का सहयोग करें। चोयल ने बताया कि लॉक डाउन की खबर मिलते रिंगनोद एवं आसपास क्षेत्र में सोमवार शाम को घर-घर पहुँचकर लोगो को मास्क निःशुल्क रूप से वितरित कीए गए हैं। इस दौरान लक्ष्मण राठौड़, राजेश लच्छेटा, बाबूलाल भायल, निशाल सेठिया, ईश्वर मिस्त्री, धर्मेंद्र भंडारी, राकेश हरण, ट्विंकल पवार, वैभव जैन, राकेश जैन, बंटी प्रजापत, लखु राठौड़ आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहें।
Home
»
सरदारपुर - विधानसभा
» रिंगनोद - भाजपा ग्रामीण मंडल ने घर-घर पहुँचकर बांटे मास्क, महामारी से बचाव हेतु दी समझाईश
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment