राजोद। देशव्यापी बंद के तहत नगर भी पुरी तरह बंद है। नगर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है एवं लोग घरों में ही दुबके हुए है। प्रातः पुलिस प्रशासन की मदद से सब्जी , किराना आदि जरूरत की चीजों की बिक्री की गई और एसडीएम सत्यनारायण दर्रो, तहसीलदार मीना पाल, नायब तहसीलदार प्रकाश परिहार एसडीएम दर्रो ने थाना प्रभारी अनिल सिंह घुरैया को निर्देशित किया। इस दौरान सोशल डिस्टेंस के माध्यम से सब्जी, किराना व्यापारी को निर्देश करे की गोले के माध्यम से लोगों को कतार बद्द होकर एवं दूरी बनाकर अपनी जरूरतों के सामानों की खरीद की गई। अधिकारीयो के वाहान दिनभर भ्रमण करते रहे। इस दौरान बेवजह घुमने वालो पर पुलिस ने अपनाया सख्त रूख अपनाते हुए उठक बैठक लगवाई। वही एसडीएम सत्यनारायण दर्रो ने थाने के सभी जवान एवं महिला कास्टेबल को निर्देशीत किया की कोई भी बहारी व्यक्ति को नगर आने से पहले उसकी जाॅच हास्पिटल पर करवाए और नगर में फालतू दो पहिया वाहन से घुमने वाले को सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। गुजरात से आने वाले ऑटोरिक्शा चालकों एवं उनके परिवार वालो की जाॅच टोलप्लाजा पर की गई। जिसके बाद वह अपने घर ग्वालियर के लिए रवाना हुए। मेडिकल आफिसर डॉ. ओपी परमार द्वारा आस पास के क्षेत्र में गुजरात से आ रहे मजदुरो की जाॅच की जा रही है।
Home
»
सरदारपुर - विधानसभा
» राजोद- देशव्यापी बंद के तहत प्रशासन अलर्ट, पुलिस सख्त, बाहर से आने वाले लोगो का किया जा रहा है स्वास्थ्य परीक्षण
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment