राजोद। धार जिला कलेक्टर के आदेश पर तीन दिवसीय लाकडाउन के दौरान राजोद नगर पुरी तरह से बंद रहा। इस दौरान सुबह से ही कुछ दुकाने खुली थी। प्रशासन ने सख्ती से खुले प्रतिष्ठान को बंद करवाकर हिदायत दी और शासन के आदेश का पालन करने के साथ ही घर से बाहर न निकले और फालतू बेठने, मार्केट में नहीं घुमने की समझाइश दी। साथ ही दंडात्मक कार्रवाई की बात भी कही। इस दौरान नायब तहसीलदार प्रकाश परिहार ने खुद नगर में पैदल घूमकर जनता को हिदायत दी। साथ में पटवारी डोडीया तथा पुलिस थाना राजोद मोबाइल नगर में घुम कर हिदायत दी। थाना प्रभारी अनिल सिंह घुरैया, जालमसिंह चौहान, दुर्गा प्रसाद बैरागी, रितेन्द्र रजावत, संजय शिवहरे, मनिष भगोरा, दिकप शर्मा, दिनेश, रवि परमार, लश्र्मण सिंह, अमरसिंह, महिला आरक्षक प्रमीला वास्केल, बीतारा गणावा आदि पुलिस बल सतर्क रहा। बंद के दौरान मेडिकल, हास्पिटल आदि खुले रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment