राजगढ़। देशव्यापी लॉकडाउन के तहत नगर सहित पूरा क्षेत्र बन्द है। ऐसे में असहाय एवं निर्धन लोगो की सहायता के लिए कई स्वयंसेवी संस्थाए आगे आ रही हैं। इसी के तहत वाल्मीकि समाज झुन्जे परिवार द्वारा जरूरतमंद लोगो को दूध वितरित किया जा रहा है।
वाल्मीकि समाज झुन्जे परिवार द्वारा नगर के शबरी मार्केट में डेरे में रहने वाले लोगो एवं लाल दरवाजा, बालक छात्रवास आदि क्षेत्र में जरूरतमंद लोगो को निःशुल्क रूप से 100 लीटर दूध विततरित किया गया। समाज द्वारा सम्पूर्ण लॉकडाउन के दौरान निःशुल्क रुप से दूध वितरित किया जाएगा।
वाल्मीकि समाज झुन्जे परिवार द्वारा नगर के शबरी मार्केट में डेरे में रहने वाले लोगो एवं लाल दरवाजा, बालक छात्रवास आदि क्षेत्र में जरूरतमंद लोगो को निःशुल्क रूप से 100 लीटर दूध विततरित किया गया। समाज द्वारा सम्पूर्ण लॉकडाउन के दौरान निःशुल्क रुप से दूध वितरित किया जाएगा।
Post a comment