भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने कहा कि प्रदेश में ऐसा पहली बार हुआ है कि पिछले दरवाजे वाली कोई सरकार आई है। मध्यप्रदेश को पंद्रह साल में सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक रूप से बर्बाद करने वाली भाजपा अब शोर मचा रही है कि कांग्रेस ने प्रदेश को तबाह कर दिया। कमल नाथ ने बयान जारी करते हुए कहा है कि शिवराज सिंह चौहान जब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री थे तब महिलाओं के साथ दुराचार के मामलों में प्रदेश अव्वल, कुपोषण देश में सबसे ज्यादा, नवजात बच्चों की मृत्यु दर देश में सबसे ज्यादा, प्रति व्यक्ति आय पूरे देश में सबसे निचले स्तर पर, लगभग 40 प्रतिशत गरीबी रेखा के नीचे, सिर्फ 12 फीसदी आबादी को नलों से पानी पहुंचाया, किसानों को फसलों के दाम मांगने पर सीने में गोलियां मारकर प्रदेश को जैसे आबाद किया था। कमल नाथ ने कहा कि शिवराज सरकार के समय मध्यप्रदेश को हर स्तर पर गर्त में डालकर सिर्फ भाषण, रैलियों, विज्ञापन और भ्रष्टाचार को ही प्रगति का द्योतक माना गया। जनता के नकारने के बाद भी महलों की शरण में जाकर खरीद-फरोख्त करके पिछले दरवाजे से सरकार बनाई है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment