अमझेरा। श्री अमीझरा पार्श्वनाथ श्वेताम्बर जैन मंदिर ट्रस्ट क्षेत्र की जनता के लिए व प्रशासन के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहता है। ट्रस्ट द्वारा कलेक्टर को मेल पत्र में लिखा अमझेरा जैन तीर्थ पर हमारे परिसर में क्षेत्र की जनता के लिए प्रशासन चाहे तो आइसोलेशन वार्ड बना सकता है, हम 10 कमरे का बिल्डींग इस आपातकाल कार्य के लिए उपलब्ध करावा रहे है। एवं मरीजों के लिए डाक्टरों की सलाह अनुसार भोजन सुविधा के लिए भी हम तत्पर हैं । तीर्थ विगत बीस वर्षो से परमार्थिक कार्यो को करते हुएं वर्तमान के करोना वायरस के संक्रमित दौर मे स्वेच्छा से लोगो की सेवा व शासन के सहयोग हेतु तत्पर है । इस क्षेत्र व जिले के पिडितो के लिएं आइसोलेशन वार्ड बनाने हेतु अपने उपलब्ध हॉल व कक्षो मे से दस कक्ष व अन्य आवश्यक सुविधा भी ट्रस्ट स्वेच्छा से करना चाहता है। उक्त जानकारी मैनेजिंग ट्रस्टी प्रकाशचन्दजी संघवी सिरोड़ी वाला द्वारा दी गई।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment