सरदारपुर। मध्य प्रदेश सरपंच / उपसरपंच संगठन ने कार्यकाल बढ़ाने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम विधायक प्रताप ग्रेवाल को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में सरपंच संघ ने बताया कि जनपद पंचायत सरदारपुर में 95 ग्राम पंचायतों में सरपंचों को 2 वर्षो से भत्ता नही मिला। 14वां वित्त आयोग की राशि 1 वर्ष से नही मिलने पर विकास कार्य रुका हुआ हैं। मनरेगा की सामग्री राशि का भुगतान 1 वर्ष से रुका पड़ा हैं एवं सरपंचों का कार्यकाल 12 मार्च को समाप्त होने पर चुनाव नही होने से 6 माह हेतु सरपंचो का कार्यकाल बढ़ाया जाए। सरपंच संघ ने ज्ञापन में यह भी कहा कि मंडी व सोसायटियों में समय पर चुनाव नही होने से शासन द्वारा 6-6 माह का कार्यकाल बढ़ाया गया था। इसी तरह सरपंचो का भी कार्यकाल 6 माह हेतु बढ़ाया जाए। इस दौरान संघ के अध्यक्ष मयाराम मेड़ा, उपाध्यक्ष कैलाश भूरिया, सचिव सन्तोष, चुन्नीलाल वागुल, भुवानसिह चौहान, सन्तोष भाभर, गब्बू निनामा, गट्टू सींगर, बाबूलाल भूरिया, दरियाव सिंह भूरिया, नंदू डामर, भेरूलाल गणावा, बाबूलाल खराड़ी, शोभाराम ओसारी आदि सरपंच एवं सरपंच प्रतिनिधि उपस्थित रहें।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment