दसाई। स्थानीय गंगाजलिया स्थित इच्छापूर्ण हनुमान मंदिर का निर्माण कार्य विगत दो तीन वर्षो से चल रहा है जिसमें परिसर को बडा करना, गुंबद निर्माण करने सहित अनेक गतिविधियां जारी है। मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा एंव अन्य धार्मिक आयोजनों की कडी में आगामी 10 मई से 20 मई तक 51 कुंडीय शिवशक्ति महायज्ञ आयोजन किया जाना है। जिसमें संत सम्मेलन, स्वर्ण कलश प्रतिष्ठा एवं ध्वजारोहण कार्यक्रम भी संपन्न होंगे। इस कार्यक्रम में देश भर के अनेक संतों के शिरकत करने की संभावना है इस बाबद इच्छापूर्ण हनुमान मेला एवं जिर्णोध्दार समिति संतों से संपर्क करने का प्रयास भी कर रही है। इस कार्यक्रम को सफल किये जाने के लिये विगत मंगलवार को समिति द्वारा नगर के समस्त समाज वरिष्ठजनो, प्रतिष्ठित नागरिकों एवं भक्तजनों की एक विशाल बैठक का आयोजन कर सभी से सहयोग की अपील गई। इस दिन मंगलवार होने से पंरम्परा अनुसार दिनभर संगीतमय सुंदर कांड पाठ किया गया। कार्यक्रम के अंत में आरती एवं महा प्रसादी का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन जीवन पाटीदार ने किया।
Home
»
सरदारपुर - विधानसभा
» दसाई - 10 से 20 मई तक होगा इच्छापूर्ण हनुमान मंदिर पर 51 कुंडीय शिवशक्ति महायज्ञ, आयोजन हेतु बैठक सम्पन्न
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment