सरदारपुर। एमपी पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में भील (आदिवासी) समाज को आपराधिक प्रवृत्ति का बताने वाले सवाल की सामाजिक संगठनों एवं राजनितिक दलों द्वारा इसका कड़ा विरोध किया जा रहा हैं। इसी को लेकर सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल 16 जनवरी को मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात कर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग करेंगे। विधायक ग्रेवाल ने बताया कि एक विचार धारा से ग्रसित होकर मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार को बदनाम करने की साज़िश हैं। ऐसे अधिकारियों पर शीघ्र ही कार्रवाई कर उन्हें हटा देना चाहिए। विधायक ग्रेवाल ने यह भी बताया कि उक्त मामले में वे 16 जनवरी को दोपहर 1 बजे मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment