सरदारपुर। जिला पंचायत सदस्य कमल यादव की मांग पर अमझेरा में एक बड़े तालाब की स्वीकृति मिली हैं। जिला पंचायत सदस्य यादव ने बताया कि अमझेरा वासियों की सुविधा हेतु अमझेरा के मां अमका झमका बैद्यनाथ मंदिर के पीछे वाले नाले पर तालाब निर्माण किए जाने का प्रस्ताव दिया था। जिसकी स्वीकृति प्राप्त हो गई हैं। यह तालंब मनरेगा योजना अंतर्गत बनेगा। इस हेतु 49 लाख रूपये मंजूर हुए हैं। तालाब निर्माण की स्वीकृति पर अमझेरा सहित क्षेत्रभर के लोगो ने हर्ष व्यक्त करते हुए कमल यादव का आभार जताया।
Home
»
सरदारपुर - विधानसभा
» सरदारपुर - जिपं सदस्य कमल यादव के प्रयास से अमझेरा में बड़े तालाब निर्माण की मिली स्वीकृति
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment