नरेन्द्र पँवार, दसाई। नगर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता स्व. मोहनलाल कानाभोपावाले की स्मृति में 22 जनवरी बुधवार को इलाजी चैक पर कबीर भजन संध्या का विशाल आयोजन किया जावेगा।कबीरपंथी भजन गायक हरि पटेल धार द्वारा भजनो की सुमधुर प्रस्तुति दी जाएगी। स्वर्गीय कानाभोपा हमेशा ही आम आदमी और जरुदतमंदो की सेवा करते थे। आज हर कोई उन्हे याद करता है। करीब भजन मे नगर का हर कोई व्यवस्था में लगा हुआ है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment