रिंगनोद। 2 फरवरी से 8 फरवरी तक मंगलम गार्डन (गढ़ी वाले हनुमान जी के पास) मे संगीतमय श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा का पठन-पाठन शास्त्र मर्मज्ञ विनोद शर्मा (भदवासा) रतलाम के मुखारविंद से प्रतिदिन 12 से 4 बजे तक किया जावेगा। कथा आयोजक अंगुरबाला वर्मा ने बताया कि प्रथम दिन 2 फरवरी को सुबह 10 बजे बस स्टैंड हनुमान मंदिर से एक विशाल कलश यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से निकाली जाएगी, कलश यात्रा में सुसज्जित रथ में भागवत ग्रंथ के साथ कथावाचक शर्मा विराजित रहेंगे। कलश यात्रा का समापन कथा स्थल पर जाकर होगा जहां भागवत ग्रंथ की पूजा व आरती कर कथा प्रारंभ की जाएगी। कथा के चौथे दिन 5 फरवरी को कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। प्रतिदिन रात्रि को भजन संध्या का आयोजन भी होगा। अंतिम दिन 8 फरवरी को महाप्रसादी के साथ भागवत कथा का विराम होगा! यह जानकारी आदेश वर्मा ने दी हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment