राजोद। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 12 जनवरी रविवार को स्वामी विवेकानन्द के 157 वे जन्म दिवस के अवसर पर युवा दिवस शासन के आदेश अनुसार संकुल शा.कन्या उ. मा.वि. राजोद में "सामुहिक सुर्य नमस्कार" का आयोजन हुआ विधालय परिसर में सपन्न हुआ जिसमें अतिथि पुष्पैन्दसिंह राठौर क्रांगेस जिला उपाध्यक्ष ,प्रताप सिंह खेरखेडा, सुरेश द्विवेदी,मन्नालाल पुरोहित,जीवन धाकड़, मंयक नायमा(चिन्टु) , नारायण मदारिया, दशरथ नायमा (सरपंच) व भाजपा नेता कन्हैयालाल पटेल ,योग गुरु नंदराम नायमा एवं स्कूल का स्टाफ देवेंद्र मेहता, आत्माराम मेहता,शिवनारायण अलोलिया, सचिन शर्मा,राजेश बैरागी,सुरज बैरागी,नंदराम मदारिया ,शासन के आदेश अनुसार संकुल शा.बालक उ. मा.वि. रानीखेडी पर भी सुर्य नमस्कार का कार्यक्रम मे अतिथि व शिक्षक प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर सुरेंद्रसिंह रमाकांत देराश्री ,कैलाश बैरागी,रमेश चौहान ,मनमोहन उपाध्याय,परमानंद बग्गड, आदि स्टाफ एवं पत्रकार व स्कूल के बालक, बालिकाओं ने भी सुर्य नमस्कार किया
Home
»
सरदारपुर - विधानसभा
» राजोद - इस वर्ष भी हुआ सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन, विद्यार्थियों में दिखा उत्साह
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment