राजोद। कल सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजोद में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन जिला अंधत्व निवारण समिति धार ,समता फाउंडेशन एवं मोहनलाल शर्मा (मन्नु) पहलवान राजगढ़ की स्मृति में किया गया। मुख्य अतिथि राजपुताना रायफल्स रेजीमेंट के कृष्णपाल सिंह राठौर, विशेष अतिथि पुष्पैन्दसिंह राठौर काग्रेस जिला उपाध्यक्ष, नंदराम नायमा, सतीश शर्मा, (राजगढ) , प्रताप सिंह राठौर, मंयक नायमा (चिन्टू) , जीवन धाकड़ थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मेडिकल आफिसर डा.ओपी परमार ने की। शिविर में नेत्र सहायक ममता पाराशर, सतीश पाराशर ने 165 मरीजों का नेत्र परिक्षण किया। 31 मरीजों का चयन लैंस प्रत्यारोपण के लिए कर टी चोइथराम अस्पताल भेजा। सेक्टर सुपरवाइजर रमेश भुरिया, प्रियंका गेहलोद, अंबिका पाटिदार, आरडी यादव, ज्योति, जानकी, संगीता भुरिया सहित स्टाफ मौजूद था। आभार रामदुलारे यादव ने माना।
Home
»
सरदारपुर - विधानसभा
» राजोद - प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन, 165 मरीजों का किया नेत्र परिक्षण
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment