राजोद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई राजोद द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमे जिला संयोजक श्याम धाकड़, पूर्व जिला संयोजक हरीश झारानी, प्रान्त कार्यकारणी सदस्य गौरव साहू, विकासखण्ड संयोजक प्रखर धाकड़, प्रेम कावलिया, नगर अध्यक्ष अर्जुन पोपण्डिया, नगर मंत्री दीपक पोपण्डिया अतिथि के रूप में उपस्थित थे। अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं विवेकानन्द जी के जीवन पर विचार रखते हुये विद्यार्थियो को उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आग्रह किया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में लगभग 650 छात्र- छात्राओ ने भाग लिया। इस अवसर पर हरीश मदारिया, गोकुल धनोलिया, शुभांकर बग्गड़, अमन कावलिया, अर्जुन मदारिया, केशव पटेल, अजय अलोलिया, भानु मेहता, योगेश सगित्रा ऋषभ जायसवाल, रवि कावलिया आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित थे। संचालन तेजस अटोलिया ने किया व आभार नगर मंत्री दीपक पोपण्डिया ने व्यक्त किया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment