राजगढ़। नगर रिद्धि सिद्धि स्कूल में गणतंत्र दिवस से हर्षोउल्लास के साथ मनाया। स्कुल में ध्वजा रोहण कर विद्यार्थियों को मिठाई वितरित की गई। स्कूल के विद्यार्थियों ने अपना परचम लहराते हुए नगर परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रथम सतना प्राप्त किया। विद्यालय के प्राचार्य सुरेश जाट ने बताया की रिद्धि सिद्धि स्कूल के विद्यार्थियों ने अपना परचम लहराया है। आज रिद्धि सिद्धि इंटरनेशनल के विद्यार्थियों ने नगर परिषद द्वारा आयोजित प्रतिभा पर्व समारोह में परेड में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही हाई सेकेंडरी सांस्कृतिक कार्यक्रम में द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं रिद्धि सिद्धि किड्स प्ले स्कूल के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने प्राइमरी लेवल पर द्वितीय स्थान प्राप्त कर संस्था का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि पर संस्था प्रमुख द्वारा समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों को बधाई दी है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment