राजगढ़। श्री राजेन्द्र सूरी शासकीय महाविद्यालय सरदारपुर - राजगढ़ में छात्रवृत्ति एवं आवास की राशि विद्यार्थियों को नही मिलने के विरोध में एनएसयूआई ने प्रभारी प्राचार्य सरिता जैन को ज्ञापन सौंपा। एनएसयूआई द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि महाविद्यालय में प्रथम वर्ष की कक्षाएं लगने के 7 से 8 माह हो गए लेकिन महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को अभी तक न ही छात्रवृत्ति की राशि मिली है तथा न ही आवास गृह की राशि मील पाई है। छात्र-छात्राओं की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से वे अपने आवास गृह का किराया नही दे पा रहें। एनएसयूआई ने ज्ञापन में माध्यम से मांग की है कि आठ दीवस के भीतर सभी विद्यार्थियों की समस्याओं का निराकरण नही हुआ तो एनएसयूआई द्वारा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ धरना प्रदर्शन किया जाएगा। ज्ञापन का वाचन एनएसयूआई जिला महासचिव दिनेश चौधरी ने किया। इस दौरान एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष मोहित जाट, विक्की यादव, अजय कच्छावा, रितेश दरबार, घनश्याम पाटीदार, धीरज पाटीदार, चेतन जाट, प्रियंका डावर, टीना, पूजा वड़खिया, पूनम, तारा, मोहन, अनिल चौहान, विनोद, नाथू, कृष्णा आदि एनएसयूआई के कार्यकर्ता एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment