भोपाल। एसिड अटैक से पीड़ित महिलाओं की पीड़ा, संघर्ष, उम्मीद और जज्बे पर आधारित फिल्म 'छपाक" को कमलनाथ सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने स्वयं इसकी घोषणा की। यह छूट 10 जनवरी से नौ अप्रैल 2020 तक प्रभावी रहेगी। कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि दीपिका पादुकोण अभिनीत इस फिल्म को मध्यप्रदेश के सभी सिनेमाघरों में टैक्स फ्री किया जाता है। यह फिल्म समाज में पीड़ित महिलाओं को लेकर सकारात्मक संदेश देने वाली है। इसमें एसिड पीड़ित की पीड़ा के साथ आत्मविश्वास, संघर्ष, उम्मीद और जीने के जज्बे की कहानी पर आधारित है। ऐसी फिल्म समाज की सोच में बदलाव लाने का संदेश देती है। छिंदवाड़ा से सांसद नकुलनाथ ने ट्वीट कर सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि विरोध करने वाले महिला विरोधी हैं और वे महिलाओं पर एसिड अटैक की प्रवृत्ति के हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment