राजगढ़। समीप ग्राम कंजरोटा में 16 जनवरी से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होगा। कथा का वाचन प.पू. गुरूदेव श्री पुरूषोत्तमजी भारद्वाज पांच धाम एक मुकाम श्री माताजी मंदिर राजगढ़ द्वारा किया जाएगा। माताजी मंदिर के शास्त्री श्रीकृष्ण भारद्वाज ने बताया की ग्राम कंजरोटा के समस्त ग्रामवासीयों द्वारा कंजरोटा के राजगढ़-कुक्षी रोड़ स्थित श्री देवराज नगर में भागवत कथा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन 16 जनवरी को प्रातः 10 बजे कलश यात्रा के साथ प्रारंभ होगा। वही 21 जनवरी मंगलवार को शाम 7ः30 बजे से सुंदरकांड एवं भजन संध्या का आयोजन होगा तथा 22 जनवरी को कथा समापन अवसर पर दोपहर 2ः30 बजे से नगर में धर्मयात्रा निकाली जाएगी। इसी दिन शाम 7 बजे भजन संध्या का आयोजन भी होगा। कथा का समय प्रातः 11 से दोपहर 4 बजे तक रहेंगा। आयोजन को लेकर ग्रामवासियों में उत्साह देखा जा रहा है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment