उज्जैन। मध्यप्रदेश शासन के गृह विभाग, जेल विभाग तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार, लोकसेवा प्रबंधन विभाग मंत्री बाला बच्चन ने अपने उज्जैन प्रवास के दौरान सपरिवार श्रीमहाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान श्रीमहाकालेश्वर भगवान का पूजन-अभिषेक किया। पूजन पुरोहित गोपाल शर्मा एवं दीपक भट्ट ने संपन्न कराया। श्रीमहाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से समिति सदस्य दीपक मित्तल द्वारा मंत्री बच्चन का दुपट्टा एवं प्रसाद देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक एसएस.रावत, पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर, जिला पंचायत अध्यक्ष करण कुमारिया, अशोक भाटी, रवि भदौरिया, सहायक प्रशासक चन्द्रशेखर जोशी आदि उपस्थित थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment