राजगढ़। इनरव्हील क्लब वुमन पावर राजगढ़ के फाउंडेशन-डे के अवसर पर क्लब द्वारा शासकीय स्कूल के बच्चों को सामग्री वितरित की गई। क्लब अध्यक्ष एकता पोसित्रा ने बताया की क्लब के फाउंडेशन डे के अवसर पर क्लब द्वारा गोद ली गई शासकीय बालक-बालिका विद्यालय में सभी बच्चों को शूज और शॉक्स का वितरण किया गया। यह सामग्री क्लब की स्नेह लता सिंहल की ओर से दिए गए। इस अवसर पर कीर्ति सिंगल, दीपाली पाण्डेय, अलका जैन, प्रिया जैन, खुशी जैन, प्रीति जैन, विजया बाफना, मनीषा डूंगरवाल, शांता मेहता, हबीबा हुसैन, श्वेता भंडारी, निधि जैन आदि मौजूद रही।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment