हुआ भव्य मंगल प्रवेश - त्रिदिवसीय सर्वधर्म जनकल्याण महोत्सव में भाग लेने पधारे राष्ट्रसंत डॉ. श्री वसंत विजय जी म.सा. का भव्य मंगल प्रवेश सुबह 9 बजे मंडी गेट से नगर में हुआ। बेंड बाजे एवं ताशो के साथ सर्व धर्म भैरव भक्त मंडल के द्वारा म.सा. की भव्य अगवानी की गई। वहीं आदिवासी लोक नर्तक दल ने भी मंगल प्रवेश के दौरान निकली शोभायात्रा जुलूस में अपनी प्रस्तुति दी। शोभायात्रा में घोड़ों पर धर्म ध्वजा लिऐ हुई पुरुष सवार थे। उनके पीछे महिलाए कलश लिऐ हुए चल रही थी। मंडी गेट पर नवकारसी के बाद मंगल प्रवेश मण्डी गेट से प्रारंभ होकर पुराना बस स्टेण्ड, चोपाटी, तीन बत्ती चौराहा, महावीरजी मन्दिर, नाना सेठ की गली, चबूतरा चौक, न्यू बस स्टेण्ड से राजेन्द्र कॉलोनी मोहन गार्डन पहुँचा जहा पर धर्म सभा हुई। प्रवेश के दौरान जगह-जगह स्वागत किया गया।
कल होगी महामांगलिक - आयोजन के तहत मंगलवार शाम 7ः30 बजे मां पद्मावती का नाटकीय कार्यक्रम आयोजन स्थल मोहन गार्डन में होगा। साथ ही कल 25 दिसंबर को गुरुदेव के मुखारविंद से सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय की भावना के साथ महामांगलिक कल शाम 7 बजे से होगा। महामांगलिक का सीधा प्रसारण पारस चैनल पर शाम 7 से 12 बजे तक होगा।
Post a comment