राजगढ़। धार जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार तथा SDOP सरदपुर के नेतृत्व में लगातार चल रहे स्थाई व फरार वारंटियों तथा उद्घोषित आरोपियों की धर पकड़ के अभियान के तहत थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा आज न्यायालयीन प्रकरण क्रमांक 577/14 धारा 294, 323, 506, 34 IPC में पिछले 05 वर्षो से फरार चल रहे 04 स्थाई वारंटी - 1. गुला पिता रामसिंह भील उम्र 60 साल , 2. मालू पिता गुला भील उम्र 22 साल, 3. वालसिंह पिता गुला भील उम्र 24 साल, 4.मोहन पिता गुला भील उम्र 40 साल सभी निवासी ग्राम झाई थाना राजगढ को बस स्टैंड राजगढ़ से गिरफ्तार कर स्थाई वारंटीयो को तमिल कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। स्थाई वारंटीयो को पकड़ने में थाना प्रभारी लोकेशसिंह भदौरिया, प्रधान आरक्षक जगदीश, आरक्षक प्रेमपाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment