भोपाल। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ से मंत्रालय में राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक और एक कांस्य पदक जीतने वाली मध्यप्रदेश की युवा खिलाड़ी सुश्री वर्षा बर्मन ने मुलाकात की। श्री कमल नाथ ने सुश्री बर्मन को बधाई देते हुए कहा कि आपकी उपलब्धि से मध्यप्रदेश का गौरव बढ़ा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य शासन द्वारा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के साथ ही उन्हें सभी संभव संसाधन भी उपलब्ध कराये जा रहे हैं, जिससे खिलाड़ियों की प्रतिभा निखर सके और वे अपने प्रदेश और देश का नाम रौशन कर सकें। मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि सुश्री बर्मन आगे भी इसी तरह उपलब्धियाँ हासिल करती रहेंगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment