भोपाल। हैदराबाद में वेटरनरी डॉक्टर के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के चारों आरोपियों को 10 दिन के बाद आज सुबह पुलिस एनकाउंटर में मारे गए। एनकाउंटर के बाद देशभर से मिली जुली प्रतिक्रियाएं आ रही है। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आरोपियों के एनकाउंटर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ' हैदराबाद में नरपिशाचों को उनके पाप की सजा मिली। पूरे देश को बड़ा सुकून मिला। दुष्टों के साथ यही व्यवहार होना चाहिए। जो जस कीन तो तस फल चाखौं। गौरतलब है कि एनकाउंटर के बाद हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर वी.सी सज्जनार ने इन आरोपियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपियों ने सीन रीक्रिएशन के वक्त भागने की कोशिश की थी। कमिश्नर वीसी सज्जनार ने कहा कि यह घटना सुबह 3 बजे से 6 के मध्य की है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment