भोपाल। मध्यप्रदेश की पंद्रहवीं विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज मंगलवार से शुरू होने जा रहा है। पांच बैठकों वाला शीतकालीन सत्र 17 से 23 दिसंबर तक चलेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन मध्यप्रदेश के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों कैलाश जोशी व बाबूलाल गौर को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके बाद सदन की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित होने की संभावना है। इसके पूर्व कार्यमंत्रणा समिति की बैठक होगी, जिसमें सत्र में आने वाले शासकीय और अशासकीय विषयों के बारे में चर्चा होगी। जानकारी के अनुसार पांच बैठकों की कार्यवाही में सबसे महत्वपूर्ण विषय कमलनाथ सरकार द्वारा 2019-20 का पहला अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। बताया जाता है कि यह अभी तक का सबसे बड़ा अनुपूरक बजट होगा, जो 23 हजार करोड़ रुप्ए का होने का अनुमान है। अनुपूरक बजट 18 दिसंबर को सदन में पेश किया जाएगा और 19 दिसंबर को इस पर विधानसभा में चर्चा शुरू होगी। सात दिन के विधानसभा सत्र में इस बार 2125 लिखित प्रश्नों के जरिए विभिन्न विधायकों द्वारा विभिन्न् मुद्दे उठाए गए हैं। विधानसभा सचिवालय को अभी तक शासकीय विधेयकों की पांच सूचनाएं पहुंची हैं, जबकि 300 ध्यानाकर्षण, 20 स्थगन प्रस्ताव, 22 अशासकीय संकल्प, 93 शून्यकाल की सूचनाओं के माध्यम से भी प्रदेश के विभिन्न् विषयों पर विधायक अपनी बात रखेंगे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment