सरदारपुर। एकीकृत बाल विकास परियोजना सरदारपुर अंतर्गत परियोजना मुख्यालय के सेक्टर भवन पर बाल दिवस के अवसर पर बाल मेले का आयोजन किया गया। जिसमे 6 वर्ष तक के बच्चो के साथ विभीन्न गतिविधीयो का आयोजन किया गया। जिसमे चेयर रेस,चित्रकला, सहित बाल शिक्षा से संबधित विभीन्न प्रतियोतिगता करवाई गई जिसमे बच्चो ने उत्साह से भाग लेकर आनंद लिया। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी कांती निनामा, पर्यवेक्षक अभिलाषा वास्केल, आगनवाडी कार्यकर्ता उमा पंवार, अंतिम पंवार, सीमा यादव, यास्मीन खाॅन आदि उपस्थित थे। साथ ही सेक्टर स्थित आंगनवाडी केंद्रो पर भी बाल दिवस के आयोजन किये गये।
Home
»
सरदारपुर - विधानसभा
» सरदारपुर - एकीकृत बाल विकास ने आंगनवाड़ी सेक्टर भवन पर बाल मेले का किया आयोजन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment