राजगढ़। मेवाडा माली समाज राजगढ़ अन्नकूट महोत्सव-2019 बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। आयोजन में पं. प्रदीपजी मिश्रा सीहोर वाले एवं नगर परिषद अध्यक्ष भंवर सिंह बरोड़ भी उपस्थित हुए एवं अति प्राचीन शिव मंदिर मालीपुरा की आरती कर धर्म लाभ लिया। आयोजन में संत श्री प्रदीपजी मिश्रा का साल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। इस दौरान अध्यक्ष शैतान माली ने नवीन धर्मशाला का अवलोकन करवाया। आयोजन में शिवजी का मनमोहक शृंगार दीपक माली ने किया। कार्यक्रम में सरदारपुर, भोपावर, रिंगनोद सहित आसपास के ग्रामीण अंचल के समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए। जिसमें समाज के वरिष्ठ रमेशचंद, मुन्नालाल, मनोज, कैलाश, राधेश्याम, सुनील, श्रीकांत, अनिल, दिलीप, दीपक, लोकेंद्र, नरेंद्र सहित माली समाज के सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment