भोपाल। राज्यपाल श्री लालजी टंडन ने आज राजभवन में जस्टिस श्री अजय कुमार मित्तल को मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई। मुख्य सचिव श्री एस.आर. मोहंती ने शपथ विधि कार्यवाही का संचालन किया। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ, विधानसभा अध्यक्ष श्री एन.पी.प्रजापति, विधि-विधायी कार्य मंत्री श्री पी.सी. शर्मा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. विजय लक्ष्मी साधौ, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्धन सिंह, वाणिज्यिक कर मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर तथा सांसद श्री विवेक तन्खा और सुश्री प्रज्ञा ठाकुर उपस्थित थे। समारोह में अधिवक्तागण, विधि-विधायी कार्य विभाग सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य नागरिक शामिल हुये।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment