भोपाल। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ को मैग्नीफिसेंट एमपी के सफल आयोजन के लिये आज मंत्रालय में मंत्रिमंडल की बैठक में मंत्रिमंडल के सदस्यों ने बधाई दी। मंत्रिमंडल के सदस्यों ने कहा कि इस आयोजन ने मध्यप्रदेश में निवेशकों का विश्वास बढ़ाया है। इसके फलस्वरूप ही प्रदेश को निवेश के कई प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। सदस्यों ने कहा कि यह आयोजन निश्चित रूप से प्रदेश के विकास, विशेषकर रोजगार के क्षेत्र में उपलब्धियों का एक नया कीर्तिमान बनाएगा। मंत्रिमंडल के सदस्यों ने हाल ही में झाबुआ में हुए विधानसभा उप-चुनाव में कांतिलाल भूरिया की शानदार विजय का श्रेय मुख्यमंत्री द्वारा पिछले साढ़े सात माह में जनहित में लिए गए निर्णयों को दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री को इसके लिए बधाई दी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment