नरेंद्र पंवार, दसाई। बुधवार को पुलिस विभाग द्वारा सरस्वती शिशु मन्दिर मे बच्चो के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चौकी प्रभारी आकशसिह ने बच्चो को सूरक्षा के सम्बन्ध मे विस्तार से जानकारी दी। वही चौकी प्रभारी ने कहा कि आपको किसी से भी डरने की आवश्यकता नही है। हर काम मे पुलिस आपके साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगी। अपराध को किसी भी कीमत पर बढावा नही मिलना चाहिये अपराध करने वालो को सजा मिलना चाहिये वही अपराध पर अकुंश पर लगाने मे पुलिस की आप मदद जरुर करे। कार्यक्रम के प्रारम्भ मे अतिथि द्वारा सरस्वती माता का पूजन किया गया। इस दौरान मनोहरसिह पॅवार, विरेन्द्रसिह, धीरज, ममता गेहलोद, ज्योति बैरागी, भगवती पॅवार, पूजा बैरागी, कीर्ति बैरागी, आरती मिनारे, कमल पाटीदार आदित्य राठौर सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
Home
»
सरदारपुर - विधानसभा
» दसाई - सरस्वती शिशु मन्दिर स्कूल में बच्चों के साथ चौकी प्रभारी आकशसिह ने किया संवाद, बच्चों को दी सुरक्षा संबंधित विभिन्न जानकारियां
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment