राजोद। धार एसपी आदित्य प्रताप सिंह के नेतृत्व में व सरदारपुर एसडीओपी ऐश्वर्य शास्त्री के मार्गदर्शन में राजोद पुलिस ने गत दिनों राजोद से चोरी गई थ्रेसर मशीन की चोरी का खुलासा किया है। राजोद थाना टीआई एमपी वर्मा ने बताया की विगत दिनों रानीखेड़ी से आयशर 368 ट्रैक्टर सहित थ्रेशर मशीन चोरी हो गई थी। थ्रेसर मशीन चोरी करने वाले आरोपियों को वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में थ्रेसर मशीन के साथ गिफ्तार किया है।थ्रेसर मशीन चुराने वाले आरोपी नन्दराम पिता गेंदालाल धाकड़ निवासी नेपावली (राजोद) एवं अशोक पिता अनोखीलाल जायसवाल निवासी रणावदा थाना भाटपंचलाना बड़नगर जिला उज्जैन को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपीयों को पुछताछ के बाद न्यायालय सरदारपुर भेजा गया है। आरोपियों को पकड़ने में पुलिस थाना राजोद के एसआई राजू मकवाना, प्रधान आरक्षक मनीष, दुर्गाप्रसाद, आरक्षक रितेन्द्र सिंह राजावत, संजय, मोहित, दीपक रवि आदि का सहयोग रहा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment