राजगढ़। मन इच्छा प्राप्ति का व्रत मनसा महोदव व्रत कल समाप्त होगा। इस अवसर पर व्रतधारी अपने व्रत का उद्यापन करेंगे एवं घी, गुड़ और गेहु के आटे से बने लड्डुओं का भोंग लगाएंगे। नगर के पांच धाम एक मुकाम श्री माताजी मंदिर सहीत नगर के सभी शिव मंदिरों पर कल व्रतधारियों की भीड़ रहेंगी। व्रत उद्यापन अवसर पर भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। पांच धाम एक मुकमा श्री माताजी मंदिर के ज्योतिषाचार्य पुरूषोत्तमजी भारद्वाज ने बताया की मनसा महादेव व्रत श्रावण माह की चतुर्थी से प्रांरभ होता है और कार्तिक माह की विनायक चतुर्थी को यह समाप्त होता है। मन इच्छा फल की प्राप्ती के लिए यह व्रत किया जाता है। चार माह तक यह व्रत चलता है इस दौरान जितने भी सोमवार आते है उन सोमवार को शिव मंदिर पर व्रतधारी पुजन-अर्चन करते है। मंशा महादेव व्रत का गुरूवार को समापन होगा। इस दौरान मंदिर पर बड़ी संख्या में व्रतधारी शामील होकर व्रत का उद्यापन करेंगे। व्रत उद्यापन अवसर पर शुक्रवार को मनसा महादेव व्रत समिति द्वारा मंदिर पर भंडारे का आयोजन किया जाएगा। माताजी मंदिर पर दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होकर 4 बजे तक भंडारा चलेगा। जिसमें नगर सहीत आसपास क्षेत्र के हजारों श्रद्धालु भोजन-प्रसादी ग्रहण करेंगे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment