राजगढ़। जिला स्तरीय इंटर स्कूल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन डिसेंट एकेडमी राजगढ़ द्वारा नगर के सोसाइटी ग्राउंड पर 13 अक्टूबर को किया गया था। जिसमें नगर की न्यू मधुकर स्कूल की कबड्डी टीम में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय की प्राचार्या ने बताया कि डिसेंट एकेडमी द्वारा आयोजित जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में धार जिले की कुल 32 स्कूलों की टीमों ने भाग लिया था। जिसमें न्यू मधुकर स्कूल की कबड्डी टीम के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए अंडर-19 वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय के शिक्षक सुनील सोलंकी के मार्गदर्शन में स्कूल की कबड्डी टीम के अर्जुन वर्फ़ा, मयंक बैरागी, अल्पेश सिर्वी, नीरज काग, आकर्ष शर्मा, जय पाटीदार व हरिओम ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय की कबड्डी टीम की इस उपलब्धी पर विद्यालय परिवार ने पूरी टीम को बधाई दी है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment